भोर में निकला था घर से

सारंग तालाब का रहने वाला केदारनाथ उर्फ बबलू बिजली सजावट का काम करता था। तीन भाइयों में सबसे बड़े बबलू की शादी 2007 में रामनगर की अमिता से हुई थी। जिसके बाद इनको एक बेटी भी है। बताया जाता है कि बेटी होने के कुछ दिनों बाद पति-पत्नी में अनबन हुई। इस पर पत्नी ने बबलू पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कराया और मायके जाकर रहने लगी। बबलू की मां शारदा देवी के मुताबिक गुरुवार की रात बबलू घर की छत पर सोया था। बाद में नीचे कमरे में आ गया था। इसके बाद उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वो तैयार होकर बाहर जाने लगा। ये देख मां ने उससे पूछा कि कहां जा रहे हो? इस पर बबलू ने कहा कि थोड़ी देर में आता हूं।

तार बना हथियार

काफी देर बाद भी जब बबलू नहीं लौटा तो परिजन परेशान हुए। इसी बीच बबलू के मौत की खबर घर आ पहुंची। सूचना पर जब परिजन अशोक नगर कॉलोनी पहुंचे तो वहां आम के पेड़ पर बबलू की लाश बिजली के तार के सहारे लटकी मिली। उसके दोनों पैर जमीन से लगभग दस फीट ऊपर थे। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बबलू की लाश को पेड़ से नीचे उतारा तो उसकी पीठ पर तार से वार किये जाने से कई निशान मिले। परिजनों के मुताबिक बबलू की हत्या की गई है। जबकि पुलिस का कहना है कि ये जांच के बाद ही क्लीयर होगा कि ये हत्या है या आत्महत्या। बबलू की जेब में रखे दो मोबाइल और कुछ रुपये भी गायब मिले।

दोस्त से हुआ था अलग

परचून की शॉप चलाने वाले बबलू के पिता राम मूरत प्रजापति का आरोप है कि उनके बेटे बबलू की हत्या में उसके किसी दोस्त का हाथ हो सकता है। पुलिस की पूछताछ में राम मूरत ने बताया कि बबलू का एक दोस्त है जिसके साथ वो पहले बिजली सजावट का काम करता था लेकिन आठ महीने पहले वह उससे अलग हो गया था और अपना काम सेप्रेट करने लगा था। जिस पेड़ पर बबलू की लाश लटकी मिली, वो पेड़ बबलू के उसी दोस्त के घर के ठीक सामने है। पुलिस बबलू के इस दोस्त को तलाश रही है।

किसकी थी last call ?

पुलिस ने बताया कि बबलू के मोबाइल पर एक कॉल शुक्रवार को भोर में आई थी जिसके बाद वो घर से निकला था। वो कॉल किसकी थी? पुलिस ये पता कर रही है। पुलिस को बबलू के बारे में एक और जानकारी लगी है। बताते हैं कि बबलू पत्नी से अलग होने के बाद क्षेत्र के ही अपने एक दोस्त की साली से प्यार करने लगा था। जिसके बाद उसने उसे कुछ दिनों तक छुपाकर रखा था और जुलाई में उसके मौत की झूठी अफवाह फैलाते हुए उसके पति और ससुराल वालों पर उसे मारकर जमीन में गाडऩे का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद पुलिस ने सारनाथ में जमीन खोदवा कर युवती की लाश खोजवाई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने युवती को बबलू के साथ एक कमरे से बरामद कर मामला खोला था। इसमें बबलू को कुछ दिन जेल भी हुई थी। पुलिस इस घटना को भी उसकी मौत से जोड़कर देख रही है।