-बंगाल निवासी मजदूर की दिल्ली में बुखार से तबीयत हुई खराब

- ट्रेन से जाते हुए बरेली में उतारा, इमरजेंसी वार्ड में था एडमिट

BAREILLY: जानलेवा डेंगू की चपेट में आकर मंडे को बरेली में एक और जिंदगी खत्म हो गई। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट बुजुर्ग की बुखार से तड़पकर मौत हो गई। मरीज में डेंगू के लक्षण मिले थे। पश्चिम बंगाल के मालदा में हरिश्चंद्रपुर थाना के मालेहर गांव निवासी विपिन रविदास उम्र 65 साल पेशे से मजदूर हैं। दो हफ्ते पहले दिल्ली के तैमूरनगर में मजदूरी के लिए गए। वहां तेज बुखार से तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया। 12 दिन में हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें गांव ले जाने को न्यू फरक्का एक्सप्रेस से संडे शाम को दिल्ली स्टेशन से सवार हुए।

12 घंटे तक सैंपल नहंी लिया

रास्ते में तबीयत खराब होने पर मरीज को संडे रात बरेली जंक्शन पर उतार दिया गया। जीआरपी ने ऑटो से मरीज को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भिजवाया। रात 11.45 बजे मरीज को बेहद गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया गया। मरीज का इलाज कर रहे डॉ। एएम अग्रवाल ने बुखार की जांच के लिए विडॉल समेत अन्य टेस्ट के सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए। लेकिन 12 घंटे बाद तक मरीज के सैंपल नहीं लिए गए। मंडे दोपहर करीब 12.06 बजे वार्ड में ही बुखार से तड़पकर मरीज की मौत हो गई।