पिटाई के बाद हुई मौत, बेटे ने चालक व कंडक्टर पर लगाया हत्या का आरोप

PRAYAGRAJ: प्राइवेट बस ड्राइवर व कंडक्टर की पिटाई के बाद गंगा नहाने आ रहे श्रद्धालु की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले। मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की दोपहर कोरांव थाना क्षेत्र की है।

बस में छूट गया था बैग

खीरी थाना क्षेत्र के मझिगवां निवासी भरत सिंह (55) पुत्र स्व। राममूरत सिंह चौहान प्राइवेट बस से ग्रामीणों के साथ गंगा नहाने कुंभ मेला आ रहे थे। बताते हैं कि उतरने के बाद उनका बैग बस में ही छूट गया। वह बैग लेने के लिए बस के पास पहुंचे। बस रोक अपना बैग खोज रहे थे। बेटे उमेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि इस बीच बस के ड्राइव व कंडक्टर से कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों ने उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि पिटाई से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्र बताते हैं कि पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर चोट के एक भी निशान नहीं मिले हैं। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के वक्त बॉडी को उनके बेटे को भी दिखाया।