निलंबन को झेलना पड़ा
इंचियोन में आयोजित एशियन गेम्स में एक मैच के दौरान आपत्ति दर्ज कराने पर सरिता को माफी मांगनी पड़ी है. सरिता देवी ने अपने द्वारा किये गये व्यवहार के लिये माफी मांगी है. आपको बता दें कि इंचियोन में आयोजित एशियन गेम्स में बॉक्सिंग का सेमीफाइल मैच काफी विवादित हो गया था. इस मैच के रिजल्ट को लेकर बाक्सर सरिता देवी ने आपत्ति जताई थी. यह मैच सरिता देवी हार गई थीं. इसके बाद उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल लेने से मना कर दिया था, जिसके कारण आईबा ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

पत्र लिखकर मांगी माफी
32 साल की सरिता ने इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ (आईबा) को लिखे अपने पत्र में कहा कि 30 सितंबर और 1 अक्टूबर की घटनाओं के लिये मैं माफी मांगती हूं. मैं स्वीकार करती हूं कि जो कुछ भी हुआ वह नहीं होना चाहिये था और भविष्य में ऐस कभी नहीं करूंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने 14 साल के लंबे करियर के दौरान मैंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कभी भी किसी प्रकार का गलत व्यवहार नहीं किया. मैंने साल 2001 में अमेरिका में आयोजित पहली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था, इसलिये आपसे निवेदन है कि मुझे माफ कर दिया जाये. हालांकि इससे पहले सरिता ने घटना के तुरंत बाद अपनी गलती का एहसास होने पर ओलंपिक परिषद और एशियन गेम्स की आयोजन कमेटी से माफी मांग ली थी.

Hindi News from Sports News Desk