मानिकपुर में वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के डिरेलमेंट का मामला मंगलवार को मानिकपुर में सीआरएस दर्ज करेंगे लोगों का बयान allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: मानिकपुर स्टेशन पर शुक्रवार भोर में डिरेल हुए वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के मामले में रेल एनसीआर ने सीआरएस जांच का आदेश दिया है। लेकिन जांच से पहले ट्रैक मेंटीनेंस में लापरवाही का मामला सामने आने पर पीडब्ल्यूआई समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की गई। डीआरएम संजय कुमार पंकज ने एसएसई परमानेंट वे राजेश वर्मा के अलावा दो अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया। अधिकारियों की रिपोर्ट पर कार्रवाई 24 नवंबर शुक्रवार को वास्कोडिगामा से पटना जा रही वास्को-पटना एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसमें तीन पैसेंजर की मौत हो गई थी। कई घायल हो गए थे। रेल अधिकारियों के साथ ही सीआरबी की जांच में प्रथम दृष्टया रेल फ्रैक्चर का मामला सामने आया था। अधिकारियों की रिपोर्ट पर सोमवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेश वर्मा व दो अन्य रेल कर्मचारियों के निलंबन का आदेश जारी किया गया। सीआरएस आज करेंगे बयान दर्ज मंगलवार को पूर्वोत्तर परिमंडल रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सतीश कुमार पांडेय मानिकपुर आफिसर रेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से रेल हादसे की जांच करेंगे। इस दौरान वे रेल कर्मचारियों और आम लोगों का बयान दर्ज करेंगे। बुधवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में रेल कर्मचारियों और लोगों से पूछताछ करेंगे। प्रथम दृष्टया जांच में लापरवाही सामने आने पर रेलवे के अधिकारियों ने एसएसई इंचार्ज राजेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद भी कार्रवाई व जांच प्रक्रिया जारी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। गौरव कृष्ण बंसल, सीपीआरओ, एनसीआर