क्या है जानकारी
जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने जेल में ही नींद की 58 गोलियां खा लीं. थोड़ी ही देर बाद उन्होंने यह बात जेल के अधिकारियों को बता दी. इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें फौरन अस्पताल के लिए रवाना किया. अभी भी इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कुणाल ने दी थी धमकी
बता दें कि शारदा घोटाले के आरोपी कुणाल घोष्ा ने सोमवार को यह धमकी दी थी कि अगर सीबीआई ने घोटाले में शामिल लोगों के भी खिलाफ तीन दिन के  अंदर उचित कार्रवाई नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेंगे. कुणाल घोष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) में मामला दर्ज किया गया था्. 2013 में 22 अप्रैल को एक निवेशक ने कुणाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

घोटाले के आरोप में पिछले साल से हैं जेल में बंद
गौरतलब है कि कुणाल घोष शारदा ग्रुप के मीडिया ऑपरेशंस के प्रमुख रहे हैं. पिछले साल से वह जेल में बंद हैं. जानकारी है कि कुछ महीने पहले कुणाल घोष ने दावा किया था कि तृणमूल प्रमुख और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शारदा चिट फंड मामले में शामिल थीं. उन्होंने बताया था कि अगर किसी को इस घोटाले से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर बहुत ज्यादा फायदा पहुंचा है, तो वह हैं सिर्फ और सिर्फ ममता बनर्जी.
Hindi News from India News Desk


 

 

National News inextlive from India News Desk