जानबूझ कर देर कर रहा है बीसीसीआई
कहा जा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर बीसीसीआई जानबूझकर देर कर रही है। इसके चलते टीम इंडिया मुश्किल में आ सकती है। खुद को अहम दिखाने की कोशिश में बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट को परेशानी में डाल सकती है। आईसीसी से टकराव की वजह से अब तक भारतीय खिलाडिय़ों की टीम का चयन नहीं हुआ है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलता है तो वो दो वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएगा। हालाकि इसके बाद सीओए ने आज बीसीसीआई को तुरंत चैम्पियंस ट्राफी टीम घोषित करने का निर्देश दिया है।
बीसीसीआई को सीओए की चेतावनी

सीओए का निर्देश
सीओए बीसीसीआई को पहले भी इस संबंध में पत्र भेज चुका है। अब उसने संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी को लिखे गए पत्र में काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि टीम चयन में देरी से भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों की छवि ख़राब हो रही है। टीम को प्रतियोगिता से हटाने से पहले यह ध्यान में रखना चाहिए कि भारतीय टीम इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और इन बातों से भारत को लेकर काफी नकारात्मक चीजें हो रही हैं। सीओए ने कहा कि देश में क्रिकेट की बेहतरी के लिए इसका अंत किया जाना चाहिए। सीओए ने स्पष्ट कहा है कि अगर उन्होंने भारत के जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न खेलने का समर्थन किया तो वह कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को मिली नई जर्सी

अगले वर्ल्‍ड कप से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

क्यों कर रही बीसीसीआई विरोध
दरसल बीसीसीआई ने आईसीसी के प्रस्तावित नए वित्तीय मॉडल का विरोध कर रही है, जिसके तहत बीसीसीआई का राजस्व 57 लाख डालर से घटाकर 29.3 लाख डालर कर दिया गया है। यही कारण है कि बीसीसीआई ने जानबूझकर टीम भेजने की 25 अप्रैल की अंतिम समय सीमा का पालन नहीं किया है। आइसीसी ने पुराने मॉडल को समय सीमा पूरी होने से पहले बदलकर नया मॉडल पेश किया था जिसमें भारत को छोड़कर दूसरे देश समर्थन में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 1 जून से इंग्लैंड में खेली जानी है।  
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: लंबे समय बाद इन दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk