शिक्षिका उत्तरा पंत का दावा नहीं मिला अब तक कोई सस्पेंशन लेटर

सस्पेंशन लेटर मिलने के बात तय करेंगे आगे की रणनीति

देहरादून,

जिस संस्पेंशन लेटर के कारण शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा मीडिया की सुर्खियों में हैं, वह सस्पेंशन लेटर उसे अब तक नहीं मिला है। बुधवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत में उत्तरा पंत ने बताया कि उन्हें कोई सस्पेंशन लेटर नहीं मिला है। लेटर मिलने के बाद ही वो आगे की कार्यवाही करेंगी।

शिक्षा सचिव ने दी थी सस्पेंशन की जानकारी

बीते शुक्रवार को शिक्षा सचिव डॉ। भूपेन्द्र कौर औलख ने खुद प्रेस वार्ता कर उत्तरा बहुगुणा मामले में प्राथमिक जांच बैठाने की बात कही और कहा कि जांच में शिक्षिका को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी नौगांव को नामित किया गया है। सचिव ने बताया कि उत्तरा बहुगुणा 28 जून को सीएम के जनता दरबार में बिना किसी विभागीय अनुमति के गईं और अभद्रता की, जो कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। इस कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया है। गौर हो कि बीते सोमवार से सभी सरकारी स्कूल भी खुल गए हैं ऐसे में अब तक शिक्षिका को सस्पेंशन लेटर न मिलना कहीं न कहीं हैरान करने वाली बात है।