सप्ताह में दो दिन होगा छिवकी जंक्शन पर स्टॉपेज

इलाहाबाद से मुंबई जाने वाले पैसेंजर पकड़ सकते हैं सुविधा ट्रेन

ALLAHABAD: इलाहाबाद और छिवकी जंक्शन से मुंबई जाने के लिए वैसे तो करीब आठ से दस ट्रेनें हैं, लेकिन पीक सीजन में ट्रेनों की ये संख्या कम पड़ जाती है। पीक सीजन में पैसेंजर्स को परेशान न होना पड़े, इसलिए रेल मंत्रालय ने पटना से मुंबई के लिए सुविधा ट्रेन चलाई है। ये मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों से महंगी पड़ेगी, लेकिन राजधानी व जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह सुविधाएं प्रदान करते हुए बेहतर यात्रा कराएगी।

शिड्यूल हो गया तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्भ् जुलाई को पटना-मुंबई सुविधा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ख्भ् जुलाई को ये स्पेशल ट्रेन पटना से छूटने के बाद मुगलसराय, छिवकी, जबलपुर और भुसावल स्टेशन पर रुकते हुए मुंबई सीएसटी पहुंची। ख्8 जुलाई को स्पेशल ट्रेन मुंबई से पटना के लिए रवाना होगी। शुरुआत होने के बाद अब ये सुविधा ट्रेन सप्ताह में दो दिन पटना से मुंबई और मुंबई से पटना के बीच चलेगी। जिसका शिड्यूल तैयार हो गया। रेलवे ने इसे अपनी साइट में शामिल कर लिया है। लेकिन अभी बुकिंग का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बुकिंग शुरू होगी।

फैक्ट फाइल

- सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन

- पटना टू मुंबई रविवार और बुधवार

- छिवकी जंक्शन पहुंचेगी प्रत्येक रविवार और बुधवार की शाम क्8.ब्फ् बजे

-रिटर्निग में मुंबई से पटना भी दो दिन चलेगी ट्रेन

- मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन मुंबई से होगी रवाना

- जो अगले दिन यानी प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छिवकी जंक्शन पहुंचेगी 0ख्.फ्भ् बजे

- सुविधा ट्रेन में केवल कंफर्म और आरएसी टिकट ही होगा बुक

- वेटिंग टिकट की नहीं है कोई व्यवस्था

- सुविधा ट्रेन में लगे हैं क्8 एलएचबी कोच

- पटना से मुंबई का सफर ख्7 घंटे में और मुंबई से पटना का सफर ख्8.फ्0 घंटे में होगा पूरा

- इलाहाबाद से मुंबई का सफर पूरा करने में लगेगा ख्क् घंटा

- पटना से मुंबई एसी-फ् का किराया ख्ब्ख्भ् रुपया

- वहीं पटना से मुंबई एसी-ख् का किराया फ्फ्फ्भ् रुपया