- 35 समूह और 10 टीमें तलाशेंगी शहर के लगातार पिछड़ने की वजह

केंद्र सरकार की ओर से चार वर्षो से कराये जा रहे सर्वेक्षण में दून पीछे

देहरादून, स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद नगर निगम ने अगले सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए सबसे पहले पिछले चार सर्वेक्षण में पिछड़ने के कारण तलाशे जा रहे हैं. निगम की ओर से 35 समूह और 10 टीम गठित करने का फैसला लिया गया है. ये टीमें दून के लगातार पिछड़ने के कारणों पर जानकारी कलेक्ट करेंगी. निगम का कहना है कि देश के टॉप टेन सिटीज से उनके आइडिया लिये जाएंगे और उसी के अनुरूप काम किया जाएगा.

35 ग्रुप को दी जाएगी जिम्मेदारी

निगम द्वारा गठित 35 ग्रुप सफाई व्यवस्था के प्रति पब्लिक को अवेयर करेंगे. निगम की ओर से इन समूह को समय-समय पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. इसके अलावा सफाई के प्रति अवेयर करने के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए भी अवेयर किया जाएगा. निगम की ओर से 10 टीमें भी गठित की जाएंगी. ये टीमें सफाई का सर्वे करेंगी.

इन पर होगा काम

- डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन

- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

- अंडर ग्राउंड डस्टबिन

- डंपिंग यार्ड समाप्त करना

- कूड़ा प्रोसेसिंग से खाद

---------------

- सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ग्रुप और टीमें गठित की जाएंगी. जहां कमी रह गई हैं, उनको दूर किया जाएगा. इंदौर जाकर वहां की व्यवस्था पर स्टडी करेंगे.

सुनील उनियाल गामा, मेयर