RANCHI: राज्य की सभी यूनिवर्सिटीज व कांस्टीट्यूएंट कॉलेजेज को स्वच्छ कैंपस रैंकिंग कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करने का निर्देश यूजीसी ने दिया है। इसमें कहा गया है कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के आलोक में सभी यूनिवर्सिटीज, कांस्टीट्यूएंट कॉलेजेज समेत हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में स्वच्छ कैंपस रैंकिंग कॉम्पटीशन की जानी है। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। यूजीसी ने कहा कि पूरे देश में बेस्ट -10 इंस्टीट्यूट्स का सेलेक्शन किया जायेगा और इसमें भाग लेने के लिए एचआरडी की वेबसाइट पर सभी डिटेल्स और आवेदन के प्रॉसेस को देखा जा सकता है।

इन बिन्दुओं पर होगा सेलेक्शन

-टॉयलेट की व्यवस्था व उसका रख-रखाव

-गारबेज क्लियरेंस सिस्टम

-होस्टल, हाइजिन एंड सोफिस्टीकेशन ऑफ इक्यूपमेंट

-वाटर प्यूरीटी और डिस्ट्रीब्यूशन फैसिलिटी

-कैंपस में हरियाली का स्तर और रैन वाटर हार्वेस्टिंग के इंतजाम

-सोलर सिस्टम की उपयोगिता का स्तर

कब क्या होगा?

-23 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे।

-अगस्त -सितंबर में टीम कैंपस का इंस्पेक्शन करेगी।

-सितंबर लास्ट तक रैंक बेस्ड क्राईटेरिया तय होगी।

-नई दिल्ली में अक्टूबर में बेस्ट 10 परफॉर्मर को अवार्ड दिया जाएगा।