फ्री में करिए दिल्ली में सफर
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली में रहने वाले 37 वर्षीय ऑटो ड्राइवर सचिन शर्मा ने 'स्वच्छ भारत' को सपोर्ट करने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। सचिन दिल्ली में ऑटो चलाते हैं और अब लोगों को फ्री में सवारी करवा रहे हैं। सुबह 12 बजे से 4 बजे तक कोई भी व्यक्ित सचिन के ऑटो में फ्री में बैठ सकता है। अब दूरी चाहे जितनी हो सवारी को किराए की जगह स्वच्छ भारत का वादा करना होगा।

स्‍वच्‍छ भारत का वादा करिए और इस ऑटो से दिल्‍ली में फ्री चलिए
शुरुआत में आई कुछ दिक्कतें
रिपोर्ट की मानें तो सचिन के लिए यह मुहिम शुरु करन आसान नहीं था। अपने शहर व देश को स्वच्छ रखने के लिए सचिन ने अपने ऑटो में एक डस्टबिन भी लगाया है। हालांकि दिल्ली में किसी ऑटो रिक्शा को कूड़ादान लगाने की इजाजत नहीं है इसलिए वह जब दिल्ली में ऑटो चलाता है तो उसको अंदर रख देता। और नोएडा आते ही डस्टबिन को बाहर लगा देता है।

सचिन की इस मुहिम को सलाम
जो व्यक्ित पान-मसाला या गुटखा खाते हैं, उन्हें स्वच्छता का पाठ सिखाने के लिए सचिन जैसे लोगों की ही जरूरत है। सचिन ने अपने ऑटो में लोगों को जागरुक करने के लिए कई स्लोगन भी लिखवाए हैं। इसमें 'स्वच्छ भारत स्वस्थय भारत' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे स्लोगन शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk