ALLAHABAD: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की ओर से छात्रसंघ भवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम का विषय छात्र नौजवानों की चुनौतियां के समाधान में समाजवादी नीतियां थीं। इसमें मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, विशिष्ट अतिथि विधायक अतरौलिया डॉ। संग्राम सिंह यादव एवं एमएलसी राजेश यादव थे।

विधानसभा में गूंजेगा रोजगार का सवाल

इस मौके पर डॉ। संग्राम सिंह यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद किसी एक पार्टी या विचारधारा के नहीं हैं। उन्होंने देश की संस्कृति का प्रचार विश्व पटल पर किया। अध्यक्षता करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि वर्तमान में छात्रों के सामने जो चुनौतियां हैं, उससे मिलकर नहीं लड़े तो इसका कोई समाधान नहीं निकलेगा। इस दौरान विनोद चन्द दुबे, कृष्णमूर्ति यादव, हेमन्त कुमार टुन्नू, एमएलसी वासुदेव यादव, धर्मराज सिंह पटेल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह, छात्रसंघ उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी, उपमंत्री भरत सिंह, सांस्कृतिक सचिव अवधेश पटेल, डीएसडब्ल्यू प्रो। हर्ष कुमार, प्रो। एआर सिद्दकी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी बालसन चौराहे पर रोजगार संघर्ष मोर्चा की अगुवाई में आठ दिन से चल रहे अनशन में शामिल छात्रों से भी मिलने पहुंचे। इसमें अरविन्द सरोज, अविनाश विद्यार्थी, शशांक सोनकर आदि ने उनसे प्रदेश में भंग किए गए आयोगों को तत्काल गठित करवाकर भर्ती शुरु करवाने की मांग से अवगत करवाया।