JAMSHEDPUR: स्वामी विवेकानंद जयन्ती के मौके पर साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुकला ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज सर्वाधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि वे अपनी क्षमता का सदुपयोग कर स्वयं को राष्ट्र शक्ति के रूप में स्थापित करें। चीफ गेस्ट प्रो विनय कुमार गुप्ता ने स्वामी जी बताए मार्ग के बारे में बताया। प्रो पीपी सागर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर आज के युवाओं को अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। मौके पर प्रो कमलेन्दु ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के लिए पृष्ठभूमि तैयार करने में स्वामी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। इस मौके पर काफी संख्या में स्टूडेंट्स प्रजेंट थीं। प्रोग्राम का संचालन किया श्वेता ने।

------------------

टाटा मोटर्स ने निकाली रैली

टाटा मोटर्स व उसकी सहायक कंपनी टीएमएल ड्राइव लाइंस की ओर से क्7 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। सोमवार को इसकी शुरुआत टाटा मोटर्स गेट से की गई। रैली को टाटा मोटर्स प्रशासन और सेफ्टी विभाग के प्रमुख रंजीत, टीएमएल के डीजीएम प्रमोद चौधरी, एजीएम बीबी शरण व सिक्योरिटी प्रमुख एनएस कादियान ने संयुचत रूप से झंडी दिख्राकर रवाना किया। रैली टेल्को लेबर ब्यूरो रोड से होकर सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, फिर मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया होते कंपनी गेट पहुंची। रैली के माध्यम से वाहन चलाने के समय सेफ्टी नियमों का पालन करते हुए हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। वहीं कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर बैनर, होर्डिग, ऑनलाइन क्विज, स्लोगन, पोस्टर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें अव्वल आने वाले कर्मियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा। रोड सेफ्टी को लेकर ड्राइवरों को ट्रेनिंग व वेंडरों को सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी जाएगी।