कानपुर। रांची में स्‍वामी विवेकानंद की बड़ा तालाब के बीच (मध्य) स्वामी विवेकानंद की 33 फुट ऊंची मूर्ति स्‍थापित है।

यहां देश में स्‍वामी विवेकानंद की सबसे बड़ी मूर्ति,यह बातें उसे बनाती हैं खास

रात में नजारा बेहद शानदार लगता

विवेकानंद की मूर्ति बेहद खूबसूरत है। इसका दिन के उजाले के साथ ही रात में बिजली की राेशनी में भी दीदार किया जा सकता है। रात में यहां का नजारा बेहद शानदार लगता है।

तालाब के तीन ओर से देखा जा सकता
स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को तालाब के तीन ओर से देखा जा सकता है। वहीं बड़ा तालाब के पानी की सतह से मूर्ति की ऊंचाई 53 फीट है।

यहां देश में स्‍वामी विवेकानंद की सबसे बड़ी मूर्ति,यह बातें उसे बनाती हैं खास

मूर्ति के इर्द-गिर्द लगाई स्पॉट लाइट्स लगीं

स्‍वामी विवेकानंद की मूर्ति के इर्द-गिर्द लगाई स्पॉट लाइट्स लगाई गई हैं जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं।

यहां पर बने हैं दो खूबसूरत से आईलैंड

वहीं इसके करीब बने आइलैंड नंबर-1 और 2 बने हैं। आइलैंड-1 में 44 पीलर की संख्या है और आइलैंड-2 में 52 पीलर हैं।

यहां देश में स्‍वामी विवेकानंद की सबसे बड़ी मूर्ति,यह बातें उसे बनाती हैं खास

स्टील पैडेस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण हुआ
आइलैंड नंबर-1 और 2 को जोड़ने के लिए 155 मीटर लंबे स्टील पैडेस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण हुआ है।

एलइडी लाइट से सजे पांच फाउंटेन बने
आइलैंड के इर्द-गिर्द एलइडी लाइट से सजे पांच फाउंटेन बने हैं। आइलैंड नंबर-2 से आसपास के नजारे को देखने के लिए बेंच बनी है।

यहां देश में स्‍वामी विवेकानंद की सबसे बड़ी मूर्ति,यह बातें उसे बनाती हैं खास

ब्रिज के नीचे बोट से जाने की भी सुविधा
वहीं पैडेस्ट्रियन ब्रिज के नीचे बोट से जाने की सुविधा है। इसके साथ ही यहां पैडेस्ट्रियन ब्रिज पर सोलर लाइट और ब्रिज के नीचे फ्लड लाइट्स लगी हैं।



परियाेजना करीब 13 करोड़ लागत की
स्‍वामी विवेकानंद की सबसे बड़ी मूर्ति बनाने के लिए 12 जनवरी 2016 को सीएम रघुवर दास ने शिलान्यास किया था। यह पूरी परियाेजना करीब 13 करोड़ लागत की हैै।

यहां देश में स्‍वामी विवेकानंद की सबसे बड़ी मूर्ति,यह बातें उसे बनाती हैं खास

राष्ट्रीय युवा दिवस : नजर ही नहीं ध्‍यान भी हो लक्ष्य पर, सफलता के लिए पढ़ें स्वामी विवेकानंद के ये 3 किस्से

National News inextlive from India News Desk