- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में स्वराज सप्ताह में आयोजित हुए कई प्रोग्राम

- देश भक्ति गीतों व मॉडल के जरिए दिया महत्वपूर्ण संदेश

<- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में स्वराज सप्ताह में आयोजित हुए कई प्रोग्राम

- देश भक्ति गीतों व मॉडल के जरिए दिया महत्वपूर्ण संदेश

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: देश भक्ति के गीत हमेशा से लोगों में देश प्रेम का जज्बा भरते रहे हैं। ऐसा ही नजारा वेडनसडे को महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में देखने को मिला। जहां स्टूडेंट्स ने देश भक्ति से सराबोर गीतों की शानदार प्रस्तुति करके लोगों में जोश भर दिया। मौका था स्कूल में चल रहे स्वराज सप्ताह का। जिसमें स्टूडेंट्स ने मेरा मुल्क, मेरा देश, कर चले हम फिदा और सत्यमेव जयते गीतों को बेहद खूबसूरत अंदाज में लोगों के सामने पेश किया।

स्वदेशी बनाम विदेशी पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

स्टूडेंट्स ने स्वराज की संकल्पना का शताब्दी वर्ष पूरा होने के मौके पर क्लास सेवेंथ के स्टूडेंट्स ने स्वदेशी बनाम विदेशी सब्जेक्ट पर पोस्टर व मॉडल तैयार किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने स्वराज की कल्पना को शानदार तरीके से मूर्त रूप देते हुए कोलाज, स्केच ओर पेटिंग तैयार की। जिसमें रंगों के चयन और प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पेटिंग के जरिए स्टूडेंट्स ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर विदेशी चीजों का बहिष्कार करने का मैसेज दिया। मॉडल के द्वारा गांधी जी के तीन बंदरों की प्रतिमूर्ति को भी छोटे उस्तादों ने बेहद खूबसूरत ढंग से पेश किया। इस दौरान कई प्रोग्राम भी आयोजित हुए। प्रोग्राम में स्कूल की पि्रंसिपल सुष्मिता कानूनगो व टीचर्स ने स्टूडेंट्स का जमकर उत्साह बढ़ाया।