अब इन ड्राइवरों ने शॉर्ट्स के बजाय स्कर्ट पहनना शुरू कर दिया है. राजधानी स्टॉकहोम से उत्तर में रोसलाग्सबानान रूट पर काम करने वाले ट्रेन क्लिक करें ड्राइवरों ने पिछले दो हफ़्ते से स्कर्ट पहनकर काम करना शुरू किया है.  

ट्रेन संचालक कंपनी अरीवा ने क्लिक करें ड्राइवरों के शॉर्ट्स पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था. कंपनी ने जनवरी में इस इलाके की क्लिक करें रेल लाइन का अधिग्रहण किया था. स्थानीय अखबार मित्ती के मुताबिक कंपनी को अपने ड्राइवरों के स्कर्ट पहनने पर कोई ऐतराज़ नहीं है.

कैसे आया स्कर्ट का ख्याल

अरीवा के सूचना प्रबंधक थॉमस हेडेनियस ने बताया, “हमारा मानना है कि अरीवा का प्रतिनिधित्व करने वाले कर्मचारियों को शालीन और अच्छा दिखना चाहिए और मौजूदा क्लिक करें वर्दी इस लिहाज से मुफ़ीद है. अगर पुरुष कर्मचारी स्कर्ट पहनना चाहते हैं तो हमें कोई ऐतराज़ नहीं है.”

ड्राइवर मार्टिन एकेर्स्टन ने बीबीसी को बताया कि जब उन्हें सर्दी में कंपनी के नए ड्रेस कोड के बारे में सूचित किया गया तब उनके साथियों और उन्हें स्कर्ट पहनने का ख्याल आया.  

उन्होंने बताया, “हमने हमेशा यह कहा कि जब गर्मी का मौसम आएगा, तो हम स्कर्ट पहनेंगे. यहां गर्मी में हम शॉर्ट्स पहनना पसंद करते हैं लेकिन अगर हम ऐसा नहीं कर पाएंगे तो स्कर्ट हमारे लिए सबसे आरामदायक होगा.”

ये ड्राइवर केवल गर्मी के दिनों में स्कर्ट पहनेंगे जबकि ठंड के मौसम में वे पैंट पहनेंगे. एकेर्स्टन का कहना है, “यात्री हम लोगों को घूर-घूरकर देखते हैं लेकिन अब तक किसी ने कुछ नहीं कहा है, कम से कम मुझसे किसी ने कुछ नहीं कहा है. अगर यह मेरे आराम और सहूलत की बात है तो मुझे ऐसा करने में कोई गुरेज़ नहीं है.”

International News inextlive from World News Desk