एक हाथ से तोड़ दिया पीटी ऊषा का रिकॉर्ड

भारतीय पैरालिंपिक तैराक शरथ गायकवाड़ ने पैरा एशियन गेम्स में पीटी ऊषा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए छह पदक हासिल किए. इससे पहले एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा पदक लेने का रिकॉर्ड भारतीय धाविका पीटी ऊषा के नाम पर था. गौरतलब है कि शरथ ने 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले स्पर्धा में रजत पदक से अपने शानदार सफर की शुरूआत की. इसके बाद शरथ ने 100 मीटर बटरफ्लाई, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेकस्ट्रोक, और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक अपने नाम किया है.

टीम में भी जीते पदक

इंडिविजुअल प्रतिस्पर्धाओं में पांच मेडल जीतने के बाद शरथ गायकवाड़ ने टीम के साथ मिलकर भी पदक हासिल किए. शरथ ने प्रशांत करमाकर, स्वप्निल पाटिल और निरंजन मुकंदन के साथ मिलकर 4 गुणा 100 मीटर मेडल रिले में भी कांस्य पदक जीता. इस जीत के बाद शरथ ने रोमांचित होकर कहा मैं लगातार समर्थन के लिए अपने परिजनों, वर्षों के मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन के लिए कोच जॉन क्रिस्टोफर सर, सहयोग के लिए गो स्पोर्ट्स फाउंडेशन और अब तक मेरी मदद करने वाले अन्य सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं.'

Hindi News from Sports News Desk