-किदवईनगर में रहती है पीडि़ता, बर्रा निवासी ने ठगे रुपए

-पीडि़ता ने की पिटाई, पुलिस के पहुंचने से पहले भागा आरोपी

KANPUR : बर्रा में नौकरी का झांसा देकर युवती से 90 हजार रुपए हड़पने वाले एक शातिर को पीडि़ता ने दबोच लिया। पीडि़ता ने मां और मौसेरे भाई के साथ उसको पीटते हुए पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वो उनको धक्का देकर भाग गया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

रुपए देने से मना किया

किदवईनगर के एच ब्लॉक में रहने वाली पूनम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी कि उनकी मुलाकात बर्रा-2 निवासी अंकुर उत्तम से हुई। अंकुर ने उसे शिक्षा विभाग में नौकरी का झांसा देकर 90 हजार रुपए हड़प लिए। इसके बाद अंकुर उनको लखनऊ ले गया। वहां पर उसने एक युवक को बीएसए अफसर बनाकर पूनम को मिलवाया। उसने पूनम से पचास हजार रुपए की और डिमांड की तो पूनम ने रुपए देने से मना कर दिया। रविवार को पूनम को पता चला कि वो ऑफिस आया है तो पूनम मां और मौसेरे भाई के साथ वहां पहुंच गई। वे पुलिस को जानकारी देकर अंकुर को पीट रहे थे कि वो उनको धक्का देकर भाग गया।