- श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू पीडि़त एक वर्षीय बच्चे की मौत

- स्वाइन फ्लू से अब तक 11 मरीजों की मौत, इनमें से सात देहरादून के

- देहरादून में स्वाइन फ्लू के तीन नए आए मरीज सामने

- अब तक कुल 27 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

देहरादून,

स्वाइन फ्लू ने बुधवार को एक और बच्चे की जान ले ली। दून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू पीडि़त एक वर्षीय बच्चे की बुधवार को मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें सात मरीज देहरादून और एक-एक मरीज हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व टिहरी से थे, जबकि एक मरीज यूपी का रहने वाला था।

21 जनवरी को कराया था भर्ती

दून के सीएमओ डा। एसके गुप्ता ने बताया कि डूंडा, उत्तरकाशी निवासी एक वर्षीय बच्चे को 21 जनवरी को देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे को तेज बुखार, सिरदर्द व सांस लेने में दिक्कत थी। बुधवार सुबह उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। उसे स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ बुधवार को देहरादून में स्वाइन फ्लू के तीन नए मरीज सामने आए हैं। इनमें एक मरीज मैक्स, एक सिनर्जी व एक दून अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 27 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 15 मामले देहरादून, तीन हरिद्वार, दो उत्तरकाशी व एक टिहरी गढ़वाल से है। जबकि पांच मरीज सहारनपुर से इलाज के लिए यहां आए थे। डॉ। गुप्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू पीडि़त 11 मरीजों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।