- अब तक 15 मरीजों की हो चुकी मौत

- 51 लोग आए अब तक आ चुके चपेट में

देहरादून: स्वाइन फ्लू का दंश लगातार गहरा रहा है। बुधवार को स्वाइन फ्लू पीडि़त एक 37 वर्षीय महिला की सिनर्जी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हरिद्वार निवासी महिला को कुछ दिन पहले ही श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एक और मौत की पुष्टि बाकी

स्वाइन फ्लू से अब तक 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 12 मौतें अकेले श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में हुईं। हालांकि कई मामलों में मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे थे, ऐसे में स्वाइन फ्लू उनकी मौत का कारण बना। सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को तीन और नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें दो मरीज देहरादून व एक मरीज हरिद्वार का है। तीनों का उपचार श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है। 20 मरीजों का इलाज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। इधर, सिनर्जी अस्पताल में भी बुधवार को एक संदिग्ध मरीज की मौत हुई है। हालांकि इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मरीज की मौत का कारण स्वाइन फ्लू था या कुछ और।