- उत्तराखंड में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर, 81 पहुंचा आंकड़ा

DEHRADUN: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। हर रोज स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 81 पहुंच गई है, जबकि 17 की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी आठ नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

दून के छह मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आठ मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं। जिसमें छह मरीज देहरादून के रहने वाले हैं। जबकि एक मरीज सहारनपुर व एक हरिद्वार से है। इन आठ मामलों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में स्वाइन फ्लू पीडि़तों की संख्या 81 पहुंच गई है। जिनमें 17 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य महकमा पुख्ता इंतजाम के दावे जरूर कर रहा है, पर वायरस का असर कहीं से भी कम होता नहीं दिख रहा है। बल्कि सर्द मौसम इसके लिए और भी ज्यादा मुफीद बना हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। एसके गुप्ता के अनुसार स्वाइन फ्लू एक संक्रामक रोग है, इसलिए एहतियात जरूरी है। जितना संभव हो हाथ साबुन से धोएं। संक्रमित व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जिसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं, उससे दूरी रखें। यदि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना मजबूरी है तो मास्क पहनें।