दोनों मामलों में सामने आया पहला केस, पीजीआई की जांच में पुष्टि

दोनों मरीज महाराष्ट्र में करते है काम, कुछ दिन पहले आए हैं घर

ALLAHABAD: जिले में संक्रामक बीमारी स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है। पीजीआई लखनऊ में जांच के दौरान इसकी पुष्टि की गई है। जानकारी के मुताबिक संबंधित मरीज मुंबई में जॉब कर रहा है। कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद स्थित घर आया है। जांच में लक्षणों के आधार पर बीमारी की पुष्टि की गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मामले में बहुत कुछ बता पाने में असमर्थ हैं। उनका कहना है कि मरीज के इलाज पर पूरी नजर रखी जा रही है।

डेंगू का पहला केस भी चिन्हित

डेंगू का पहला मामला भी सामने आया है। चाका के एक युवक की खून की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। यह भी महाराष्ट्र में काम करता है। कुछ दिन पहले घर आया है। जांच में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर उसका इलाज शुरू करा दिया गया है। जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ। एएन मिश्रा बताते हैं कि युवक खतरे से बाहर है। उसके चाका स्थित घर के आसपास एंटी लार्वा स्प्रे और फागिंग एहतियातन करवा दी गई है।