वाराणसी में उतारेगा सोलर पॉवर्ड एयरप्लेन

स्विजरलैंड पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन इस बार स्विटजरलैंड अपने दो साहसी पायलटों के कारण चर्चा में आया है. दरअसल दो स्विस निवासी पायलटों ने सोलर पावर से चलने वाले एयरक्राफ्ट से दुनिया का चक्कर काटने की मुहीम शुरू की है. लेकिन इन पायलटों ने भारत के दो बड़े शहरों में अपना सौर ऊर्जा पॉवर्ड एयरक्राफ्ट उतारने की इच्छा जाहिर की है.

भारत से चाहिए इजाजत

पेयेर्न में सैन्य कारखाने में आए साहसी पायलट बरट्रैंड पिकार्ड और आंद्रे बोशबर्ग ने भारतीय पत्रकारों से वाराणसी और अहमदाबाद में लैंडिंग की इच्छा जताई. दोनों पायलटों ने कहा कि अगर भारत सरकार उन्हें इन शहरों में लैंडिंग की परमिशन देती है तो उनके लिए यह काफी खुशी की बात होगी. इन पायलटों ने मार्च 2015 के लिए परमिशन मांगी है. गौरतलब है कि 56 वर्षीय बरट्रैंड पिकार्ड इससे पहले 1999 में गैस के गुब्बारे से दुनिया का चक्कर लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत सरकार से अनुमति मिलने की उम्मीद है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk