-स्काउट एंड गाइड के स्टूडेंट्स को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग

-रांची जिला आपदा प्राधिकार का राज्य मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम

RANCHI: बिजली कड़कने पर मोबाइल फोन का यूज न करें। इसे तुरंत स्वीच ऑफ कर दें। घर में पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन समेत बिजली से चलने वाले तमाम यंत्रों को बंद कर दें। वज्रपात से बचने की यह जानकारी गुरुवार को भारत स्काउट एंड गाइड के स्टूडेंट्स को दी गई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार रांची की ओर से राज्य मुख्यालय में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

पेड़ के नीचे न जाएं

जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने आपदा एवं उसके प्रबंधन की जानकारी दी। कहा कि बिजली की चमक देख कर तथा गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर ऊंचे एवं एकल पेड़ों के नीचे न जाएं। खुले आकाश में रहने को बाध्य हों, तो नीचे के स्थलों को चुनें। एक साथ कई आदमी इकट्ठे न हों। मौके पर एनडीआरएफ की 9वीं वटालियन के सब इंस्पेक्टर रवि रंजन राही के नेतृत्व में टीमाें द्वारा वोलंटियर को सीपीआर, रक्तस्रोव रोकने की विधि, स्ट्रेचर बनाने, आपदा से घायलों को लिफ्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।