- बायो वेस्ट प्लांट के आइडिया ने बनाया विनर

- सीएसजेएमयू की उद्यमिता कान्क्लेव में 14 स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट के सामने दिया आइडिया प्रजेंटेंशन

kanpur@inext.co.in

KANPUR: सीएसजेएमयू में सैटरडे को आयोजित उद्यमिता कान्क्लेव में 14 स्टूडेंट्स ने अपने आइडिया का प्रजेंटेशन देकर एक्सपर्ट को अपना टैलेंट दिखाया. जिसमें पहला स्थान सीएसजेएमयू के आईबीएसबीटी के एमएससी फ‌र्स्ट इयर के स्टूडेंट आशुतोष की टीम को मिला. इस टीम ने बायो वेस्ट से मीथेन व वर्मी कंपोस्ट बनाने का प्रजेंटेशन दिया. टीम को 25 हजार रुपए कैश फ‌र्स्ट प्राइज के रूप में मिले. सेकेंड प्राइज यूआईईटी के पासआउट आईटी ब्रांच के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रमन पांडेय को मिला. रमन ने जयहिंद नाम से इंडियन आर्मी के लिए ऐसा पोर्टल बनाया है जो सभी शहीदों व जवानों के लिए लाभदायक होगा.

5 हजार स्टार्टअप की तैयारी

कान्क्लेव का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट मेंबर सेक्रेटी एआईसीटीई आलोक कुमार मित्तल ने किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के मुताबिक, सिलेबस चेंज किया जा चुका है जिससे कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स सीधे अपने काम में जुट जाएं. एक साल में चार से पांच हजार स्टार्टअप शुरू करने का प्लान है. प्रोग्राम की अध्यक्षता वीसी प्र. नीलिमा गुप्ता ने की. इस अवसर पर डीएस चौहान, अभिषेक तिवारी, विनायक, अनुज अवस्थी, प्रेरणा वर्मा ने अपने स्टार्टअप के अनुभव साझा किए,. रजिस्ट्रार डॉ. वीके सिंह, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. राशी अग्रवाल, डॉ. संदेश गुप्ता, डॉ. वर्षा गुप्ता, डॉ. शाश्वत कटियार, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. ब्रजेश स्वरूप कटियार मौजूद रहे.