स्पोर्ट्स डॉट आरयू वेबसाइट की ख़बरों में कहा गया है कि कॉन्टिनेंटल हॉकी लीग मैच में सशस्त्र बलों के सदस्यों ने विवादित आकृति बनाई.

यह मैच स्थानीय डिनामो और एक रूसी टीम केएचएल के बीच खेला गया था.

उद्घाटन समारोह के वीडियो में देखा जा सकता है कि लातविया के ध्वज के रंग वाले रिबन से एक बड़ी आकृति बनाई गई थी जो ग़ौर करने पर स्वास्तिक की तरह दिखाई देती है, जिसका संबंध नाज़ियों से रहा है.

'भड़काऊ'

स्वास्तिक जैसे प्रतीक पर विवाद

नाज़ी प्रतीक चिह्न को लेकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं

रूस के लोगों के मानसपटल पर दूसरे विश्वयुद्ध की स्मृतियां अभी भी अंकित हैं.

स्पोर्ट्स डॉट आरयू ने इस प्रदर्शन को 'भड़काने वाला' बताया है.

मगर डिनामो के प्रेस सचिव  जेनिस स्टेपिटिस का कहना है कि ये लातविया का एक पारंपरिक संकेत है, जिसे आभूषण और राष्ट्रीय परिधान में देखा जा सकता है.

उन्होंने कहा, ''इसके कई नाम हैं, लेकिन ये स्वास्तिक नहीं है.''

International News inextlive from World News Desk