भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में तीन दिनी संगोष्ठी की शुरुआत

ALLAHABAD: मानव और कंप्यूटर विषय पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में फ्राईडे से तीन दिनी संगोष्ठी की शुरुआत हुई। इसमें सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। संस्थान के निदेशक प्रो। जीसी नंदी ने दीप प्रज्जवलन करके संगोष्ठी का उद्घाटन कंप्यूटर सेंटर भवन में किया। उन्होंने समाज के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कंप्यूटर के विभिन्न उपयोगी आयामों के विकास पर जोर दिया।

शोध छात्रों के लिये है चुनौती

कहा कि संगोष्ठी का विषय अपने आप में कंप्यूटर के शोधरत छात्रों के लिए एक चुनौती है। संकाय सलाहकार प्रो। शेखर वर्मा ने बताया की संगोष्ठी का आयोजन आईईईई कम्प्यूटर सोसाइटी, इंडिया काउंसिल एसएसी, आईईईई एसपीसी, संयुक्त अध्याय यूपी सेक्शन और आईईईई छात्र शाखा आईआईआईटी इलाहाबाद द्वारा किया जा रहा है। इसमें कंप्यूटर साइंस तथा सूचना प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण पहुलओं जैसे मानव कम्प्यूटर इंटरेक्शन, मशीन लर्निग नेटवर्क, सुरक्षा, संज्ञानात्मक विज्ञान आदि विषय शामिल हैं।