रूसी न्यूज़ एजेंसी रिया नोवोस्ती को दिए एक इंटरव्यू में सीरियाई मंत्री अली हैदर ने समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि इसके बाद सीरिया संकट से उबर पाएगा.

उन्होंने कहा कि यह समझौता सीरिया के ख़िलाफ़ युद्ध से भी बचाएगा.यह सीरिया की जीत है.

लेकिन अमरीका और फ्रांस ने इस समझौते पर आशंकाएं प्रकट की हैं. हालांकि इस्राइल ने समझौता के स्वागत किया है.

समझौता

फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांस्वॉ ओलांद ने कहा कि रासायनिक हथियार नष्ट करने के लिए अमरीका और रूस के बीच हुए समझौते के बाद भी सीरिया पर सैन्य कार्रवाई का ख़तरा बना हुआ है.

उन्होंने कहा सीरिया पर इस समझौते का पालन करने के लिए दबाव बनाए रखना ज़रूरी है.

एक टीवी चैनल से बातचीत में समझौते को महत्वपूर्ण कदम बताते हुए ओलांद ने उम्मीद जताई कि इस विषय पर इस हफ्ते के अंत तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान हो सकता है.

अमरीका में रिपब्लिकन सांसद जॉन मैकेन ने इस समझौते को लेकर रूस की गंभीरता पर सवालिया निशान लगाए हैं.

मैकेन का कहना है कि यह विश्वास का मामला नहीं है. सवाल यह है कि यह समझौता लागू होगा भी कि नहीं.

मैकेन कहते हैं, "रूसी विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा है कि इस समझौते में बलप्रयोग की बात नहीं है. इसका मतलब ये है कि चाहे बशर अल असद जो करें रूसी बलप्रयोग के लिए राजी नहीं होंगे."

'समझौते' से सीरिया ख़ुश,अमरीका-फ़्रांस आशंकित

उन्होंने कहा कि दुनिया को यह समझना चाहिए कि चरमपंथी सरकारों के पास जनसंहार के हथियार नहीं होने चाहिए. हमने सीरिया में देखा कि अगर उनके पास ऐसे हथियार होंगे तो वो उनका इस्तेमाल करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एकजुटता का सीरिया के संरक्षक ईरान पर भी असर पड़ेगा. ईरान को अपने परमाणु हथियारों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उपेक्षा के नतीजे भुगतने होंगे.

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि अगर सीरिया के राष्ट्रपति असद समझौते का पालन नहीं करते तो अमरीका ने बल प्रयोग का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखा है.

उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ओबामा ने ये साफ़ कर दिया है कि बलप्रयोग का खतरा बना रहेगा और यह पूरी तरह वास्तविक है. असद सरकार या जो भी इस समझौते में शामिल हैं उन्हें समझना चाहिए कि ओबामा और अमरीका अपने उद्देश्य को लेकर दृढ़ हैं."

"हम अंतरराष्ट्रीय मामलों में खोखले शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं क्योंकि इसका असर दूसरे मुद्दों पर भी पड़ेगा चाहे वो ईरान हो, उत्तर कोरिया हो या कोई और."

वहीं सीरिया में विपक्षी राष्ट्रीय गठबंधन ने रासायनिक हथियारों के साथ ही बैलिस्टिक मिसाइलों और नागरिक इलाकों पर एयरक्राफ्ट्स के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाने की मांग की है.

आख़िरी विकल्प

रासायनिक हथियार खत्म करने के समझौते के मसौदा दस्तावेज के मुताबिक सीरिया को एक सप्ताह के भीतर अपने रासायनिक हथियारों के जख़ीरे का ब्यौरा देना होगा.

'समझौते' से सीरिया ख़ुश,अमरीका-फ़्रांस आशंकित

उसे 2014 के मध्य तक उन हथियारों को पूरी तरह से नष्ट भी करना होगा.

अगर सीरिया ऐसा नहीं करता है तो आखिरी विकल्प के रूप में इस समझौते को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के ज़रिए बलपूर्वक लागू कराया जाएगा.

इस समझौते की घोषणा जेनेवा में रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव और अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के बीच तीन दिन की वार्ता के बाद शनिवार हुई थी.

सीरिया हाल में वैश्विक रासायनिक हथियार समझौते में शामिल होने पर सहमत हुआ है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह 14 अक्टूबर से इस संधि के दायरे में आ जाएगा.

समझौते पर चीन, फ़्रांस, ब्रिटेन, अरब लीग और नैटो ने संतोष जताया है.

इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया से सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं पर खरा उतरने की अपील की थी.

अमरीका ने इस साल अगस्त में दमिश्क के बाहरी इलाके में हुए रासायनिक हमले के लिए सीरियाई सरकार पर आरोप लगाते हुए सीमित सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी.

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के ख़िलाफ़ 2011 से जारी लड़ाई में अब तक एक लाख से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है.

वहीं इस्राइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने समझौते पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.

येरूशलम में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ एक साझा पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीरिया को रासायनिक हथियारों से वंचित करना ज़रूरी है.

International News inextlive from World News Desk