बांग्लादेश ने जीत के लिए ज़रूरी 72 रन को मात्र 12 ओवर में एक विकेट खोकर पार कर लिया. अफ़ग़ान टीम 17 ओवर और एक गेंद पर 72 रन पर ढेर हो गई थी.

जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 12 ओवरों में कुल 78 रन बनाए.

बांग्लादेश को जीत के लिए 73 रन चाहिए थे.

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया और अफ़ग़ानिस्तान को 72 रन पर ऑल आउट कर दिया.

इस विश्व कप में पहली बार 16 टीमें शामिल हो रही हैं.

इस ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ़्रीक़ा, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ को सीधे सुपर-10 में जगह दी गई है.

मेज़बान बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग, ज़िम्बाब्वे, आयरलैंड, सयुंक्त अरब अमीरात और हॉलैंड इससे पहले ग्रुप स्टेज के मैच खेलेंगे.

टूर्नामेंट का आग़ाज़

बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक रन अनामुल हक़ ने 44 रन और शाकिब उल हसन 10 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र विकेट तमीम इक़बाल का गिरा जो 21 रन बनाकर आउट हुए.

अफ़ग़ानिस्तान की तरफ सबसे अधिक गुलबदीन नायब ने 21 रन बनाए. अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम ने बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन किया और 17 ओवर एक गेंद पर ऑल आउट हो गई.

बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट शाकिब अल हसन ने लिए. अब्दुर रज्जाक ने दो, फरहद रज़ा, महमुदुल्लाह और मशारफ मुर्तज़ा ने एक-एक विकेट लिए.

अफ़ग़ानिस्तान के तरफ से केवल शमिउल्लाह शेनवारी को एक विकेट मिला. उन्होंने तमीम इक़बाल को उन्होंने पगबाधा आउट किया.

ट्वेंटी-20: बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को नौ विकेट से हराया

इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में नेपाल का सामना हॉन्गकॉन्ग से होगा. इस ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले 21 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे.

21 मार्च को तीन मैच खेले जाने हैं. एक मैच में ज़िम्बाब्वे का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा तो दूसरे मैच में आयरलैंड का सामना हॉलैंड से होगा.

इसीदिन तय हो जाएगा कि ग्रुप स्टेज में भिड़ने वाली आठ टीमों में से कौन सी दो टीमें सूपर-10 में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं.

भारत की चुनौती

वैसे भारत के लिए भी 21 मार्च बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन भारत वर्ल्ड ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज़ करेगा और वह भी अपने परंपरागत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के ख़िलाफ़.

अब ये बात अलग है कि पिछले दिनों एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को पराजित कर दिया था. लेकिन ये भी एक अजीब इत्तेफ़ाक़ है कि आज तक पाकिस्तान ने भारत को विश्व कप के किसी भी प्रारूप में पराजित नहीं किया है.

साल 1975 में पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट का विश्व कप आयोजित हुआ था. ट्वेंटी-20 का विश्व कप पहली बार दक्षिण अफ़्रीक़ा में साल 2007 में हुआ जिसे भारत ने अपने नाम किया था. विभिन्न प्रारूपों के क्रिकेट विश्व कप में कई बार भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ.

पाकिस्तान इस दौरान विश्व चैम्पियन भी बना लेकिन तब भी उसे हर बार विश्व कप में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ट्वेंटी-20 का प्रारूप ऐसा है कि इसके बारे में पहले से भविष्यवाणी नहीं की जा सकती कि कौन सी टीम चैम्पियन बनेगी.

International News inextlive from World News Desk