- प्रदेश स्तरीय द्वितीय रैंकिग टेबल टेनिस-2019 टूर्नामेंट का दूसरा दिन

- एसआरएमएस में सिंगल मेन्स वर्ग व यूथ बॉयज-ग‌र्ल्स वर्ग के हुए मुकाबले

बरेली : एसआरएमएस में चल रहे प्रदेश स्तरीय द्वितीय रैंकिग टेबल टेनिस टूर्नामेंट-2019 का सैटरडे को दूसरा दिन रहा। इसमें सिंगल मैन्स व यूथ ब्वायज-ग‌र्ल्स वर्ग के करीब 80 मुकाबले हुए। जिनमें प्रतिद्वंद्वी को कड़ी शिकस्त देकर खिलाडि़यों ने अपने वर्ग के अगले चरण में प्रवेश किया।

राहुल ने शिवम को हराया

सिंगल मैन्स वर्ग में प्रयागराज के राहुल सिंह ने गाजियाबाद के शिवम चंद्रा को 11-9,11-9,11-8 से हराया। गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा ने आगरा के हर्ष शाह को 11-6,11-5,11-7 से मात दी। गाजियाबाद के विभोर गर्ग ने गाजियाबाद के अभिषेक शर्मा को 11-8,11-7,11-9 से हराया। लखनऊ के आदर्श श्रीवास्तव ने गाजियाबाद के माधव भाटिया को 11-8,11-9,13-15,11-8 से शिकस्त दी।

यूथ बॉयज में इन्होंने मारी बाजी

आगरा के हर्ष शाह ने लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव को 11-9,7-11,9-11,16-14,11-5 से मात दी। गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा ने प्रयागराज के उज्ज्वल राय को 11-2,11-7,11-5 से हराया। गाजियाबाद के शिवम चंद्रा ने आगरा के बादल कुमार को 11-4,11-3,11-4 से शिकस्त दी। आगरा के हार्दिक पालीवाल ने लखनऊ के आयुष मिश्रा को 11-4,11-4,11-6 से हराया।

यूथ ग‌र्ल्स में इन्होंने दिखाया दम

मुरादाबाद की सुहाना ने गाजियाबाद की तारुषि को 8-11,11-8,11-6,11-4 से शिकस्त दी। प्रयागराज की काव्या गुप्ता ने गाजियाबाद की पाशवी को 11-9,11-7,11-7 से मात दी। गोविंद नगर की ताविषि बसंल ने प्रयागराज की पूजा सिंह को 11-1,11-9,11-7 से पराजित किया। गाजियाबाद की राधा प्रिया ने गाजियाबाद की ही सुहानी महाजन को 11-7,11-3,11-5 हराया। इस मौके पर उप मुख्य निर्णायक सौम्या सिन्हा, टीटी एसोसिएशन के सचिव डॉ। दीपेंद्र कमथान, अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमित सिंह, डीन एकेडमिक डॉ। प्रभाकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।