-दशकों से रह रहे लोग हुए बेघर, रात को ही पीएसी और आरएफ ने डेरा जमा लिया था

KANPUR : एलनगंज स्थित टेफ्को कॉलोनी को रविवार को संगीनों के साये में खाली करवाया गया। इससे पहले प्रशासनिक अफसर कालोनी को खाली करवाने पहुंचे थे तो उनको विरोध का सामना करना पड़ा था। इसे देख प्रशासन ने तादात में फोर्स की व्यवस्था की थी। एसएसपी के आदेश पर देर रात को ही पीएसी और आरएएफ की प्लाटून ने कालोनी में डेरा जमा लिया था। कालोनी की बिजली भी काट दी गई थी। सुबह होते ही पुलिस ने कालोनी को खाली करवाना शुरू कर दिया। कुछ कालोनी निवासियों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे वे कुछ कर नहीं पाए। जिलाधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर कालोनी को खाली करवाया गया है। कालोनी में 989 परिवार रह रहे थे। जिसमें 575 अवैध कब्जेदार था। सभी को नोटिस दी गई थी, लेकिन जब उन्होंने कालोनी खाली नहीं की तो हाईकोर्ट का आदेश पूरा करने के लिए फोर्स से कालोनी को खाली करवाया गया। कालोनी में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा।