-कॉलेज मैनेजमेंट ने वर्तमान एजेंसी का ठेका एक साल के लिए किया रिन्यूवल

-एजेंसी के कार्यकाल में दो बार हुई चोरी और आए दिन होती है मारपीट

केस नं.1

लास्ट ईयर बीसीबी कैंपस स्थित आजाद हॉस्टल से एलसीडी टीवी चोरी हो गई थी, लेकिन कॉलेज मैनेजमेंट ने सिक्योरिटी एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, स्टूडेंट्स की जमा कॉशन मनी को जब्त कर लिया।

केस नं.2

बीते दिनों बीसीबी प्रिंसिपल ऑफिस से एसी चोरी हो गई थी। इस बार भी कॉलेज मैनेजमेंट ने सिक्योरिटी एजेंसी पर कारवाई करने की जहमत नहीं उठाई। बल्कि, एजेंसी को तोहफा देते हुए उसका कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया है।

<-कॉलेज मैनेजमेंट ने वर्तमान एजेंसी का ठेका एक साल के लिए किया रिन्यूवल

-एजेंसी के कार्यकाल में दो बार हुई चोरी और आए दिन होती है मारपीट

केस नं.क्

लास्ट ईयर बीसीबी कैंपस स्थित आजाद हॉस्टल से एलसीडी टीवी चोरी हो गई थी, लेकिन कॉलेज मैनेजमेंट ने सिक्योरिटी एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, स्टूडेंट्स की जमा कॉशन मनी को जब्त कर लिया।

केस नं.ख्

बीते दिनों बीसीबी प्रिंसिपल ऑफिस से एसी चोरी हो गई थी। इस बार भी कॉलेज मैनेजमेंट ने सिक्योरिटी एजेंसी पर कारवाई करने की जहमत नहीं उठाई। बल्कि, एजेंसी को तोहफा देते हुए उसका कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया है।

BAREILLYBAREILLY: बीसीबी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा पाने के कारण कॉलेज मैनेजमेंट ने लास्ट ईयर फरवरी में एजेंसी बदली थी। मैनेजमेंट ने पुरानी एजेंसी की जगह शिव शक्ति सिक्योरिटी एजेंसी को कॉलेज की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा। लेकिन, यह एजेंसी पर भी कॉलेज की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। नतीजतन, कॉलेज कैंपस में आए दिन हंगामे हुए। स्टूडेंट्स में लात-घूंसे चले। भारी संख्या में गार्ड्स तैनात होने के बाद भी आजाद हॉस्टल से हॉस्टलर्स के मनोरंजन के लिए लगी एलसीडी चोरी हो गई। इस घटना के बाद भी कॉलेज मैनेजमेंट ने कोई सबक नहीं लिया। सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। थोड़े दिनों बाद चोरों ने प्रिंसिपल ऑफिस में लगी एसी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद भी कॉलेज मैनेजमेंट नहीं चेता।

फ्क् जनवरी को पूरा हुआ ठेका

शिव शक्ति सिक्योरिटी एजेंसी का ठेका फ्क् जनवरी को पूरा हो गया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने एजेंसी को बाहर करने की जगह एजेंसी के ठेके को अगले एक वर्ष के लिए रिन्यूवल कर दिया है। वहीं, मैनेजमेंट के इस कदम से स्टूडेंट्स में आक्रोश है। उनका कहना है कि कैंपस में आए दिन होने वाले हंगामों से वे अनसेफ फील करते हैं। क्योंकि जब भी कोई घटना होती है, तो गार्ड्स मौके से नदारद रहते हैं।

कॉलेज मैनेजमेंट का यह कदम निंदानीय है। कॉलेज मैनेजमेंट को इस एजेंसी को बाहर करके नई एजेंसी को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए थी।

जेपी यादव, स्टूडेंट लीडर