भागने की कोशिश करने लगे

जानकारी के मुताबिक आज सुबह प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल की मजबूती कुछ पल के लिए लोगों को संशकित कर गई. आज सुबह करीब आठ बजे ताजमहल के पूर्वी गेट पर सैलानियों के एंट्री का दौर चल रहा था. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैलानियों को अंदर भेजा जा रहा था. तभी अचानक से वहां बनी सरहिंदी बेगम के मकबरे के छज्जे में लगा पत्थर नीचे गिर गया. पत्थर गिरने की आवाज सुनते ही वहां पर लोग घबराकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन तभी उन्हें बताया गया कि पत्थर वहां सैलानियों के लिए बने शेड पर गिरा है. इस दौरान किसी को जरा भी खरोंच नहीं आई. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. सबसे खास बात तो यह है कि पत्थर जिस समय गिरा उस समय शेड के नीचे कोई पर्यटक मौजूद नहीं था.

प्रशासन पर्दा डालने की में जुटा

हालांकि वहां पर पत्थर गिरने की बात कोई नई नहीं. इसके पहले भी यहां पर पत्थर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में अब ताज के संरक्षण विभाग पर सवाल उठने लगे हैं. पत्थर टूटने की सूचना प्राप्त होने पर एएसआई के अधिकारी भी जानकारी लेने पहुंच गए हैं. एएसआई के अधिकारी इस बात की जानकारी कर रहे हैं कि यह आखिर यह पत्थर कैसे गिरा है. सूत्रों की मानें तो अब वहां का प्रशासन इस घटना पर पर्दा डालने की कोशिश में जुटा है. इस संबंध में ताज के संरक्षण सहायक रामरतन का कहना है कि यह पत्थर बंदरों कूदने की वजह से गिर रहे हैं. वहीं इस पत्थर गिरने की घटना को कुछ लोग भूकंप में स्मारक के कमजोर हो जाने की बात कह रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk