पांच विकेट पर 263 रन

पहले मैच में छवि ज्वेलर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। इनकी ओर रवि यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए 83 रन बनाए उनके अलावा मानिक बेरी ने 41 और जितेंद्र ने 40 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचा दिया। टीम ने पांच विकेट खोकर 20 ओवर में 263 रनों पहाड़ खड़ा कर दिया। बॉलिंग में मथुरा की ओर से अमन ने दो, निर्भय और सचिन ने एक-एक विकेट लिया।

8.2 ओवर में 40 पर ऑलआउट

264 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मथुरा चार्जर टीम कुछ खास नहीं कर पाई। किड्स टीम के बॉलर्स के आगे पूरी टीम मात्र 8.2 ओवर में 40 पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान मथुरा की ओर कोई भी बैट्समैन 10 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सका। बॉलिंग में अभिजीत और मानिक ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। मैन ऑफ द मैच रवि यादव को चुना गया।

217 रन का दिया टारगेट

दूसरे मैच में वाईसीसी टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया। लेकिन किड्स कॉर्नर (फिरोजाबाद) टीम  को पहले बैटिंग करने इंमिटेशन वाईसीसी को भारी पड़ गया। किड्स के बैट्समैन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 216 रन बनाए। इसमें हितेश त्यागी ने हाफ सेंचुरी बनाते हुए 57 रन बनाए। उनके अलावा आकाश ने 46 और लाखन ने 40 रन की अहम पारी खेली। बॉलिंग में रिंकू, प्रदीप, सतेंद्र यादव ने एक-एक विकेट लिए।

88 रन पर सिमटी पूरी टीम

217 का पीछा करने उतरी वाईसीसी की हालत शुरुआत से ही पलती रही। तेज खेलते ने चक्कर में टीम के ज्यादतर प्लेयर्स सस्ते में सिमट गए। इस दौरान पूरी टीम 16.2 ओवर में 88 रन ही बना सकी। इनकी ओर नीलेश और सतेंद्र ने सर्वाधिक 18-18 रन का योगदान दिया। बॉलिंग मे राशिद ने तीन, निशांत और सुल्तान ने दो-दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। मैन ऑफ द मैच सुल्तान को दिया गया।

मंडे को होगा तीसरा प्री क्वार्टर मैच

ऑर्गनाइजर बल्देव भटनागर ने बताया कि संडे को मैच में अम्पायरिंग हीरेंद्र सिकरवार, सुधीर चौबे, अतुल सोलंकी और यदुवंश यादव ने की। स्कोरर अनिल सिंह रहे। उन्होंने बताया कि मंडे को टीपीएल का तीसरा प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। इसमें छवि ज्वेलर्स और लक्ष्मी इंटर प्राइजेज के बीच मैच खेला जाएगा।