पांच विकेट पर बनाए 111 रन

पहले मैच में बालमुकुंद टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। इनकी ओर कृष्णकांत और मनीष ने पारी की शुरुआत की। दोनों ओपनर्स ने धूआंधार बैटिंग करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान कृष्णकांत ने 28 और मनीष ने 26 रन का योगदान दिया। इनके बाद आए सुमित सरीन और लोकेश तोमर की जोड़ी ने टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 111 रन का स्कोर खड़ा किया। बॉलिंग में राइजिंग क्लब की ओर से मयंक चौधरी और विशाल ने दो-दो विकेट और सरफराज ने एक विकेट लिया।

एक विकेट खोकर दर्ज की जीत

122 रन का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ओपनिंग मयंक चौधरी और अर्पित राव ने की। टीम का एकमात्र विकेट अर्पित के रूप में गिरा। उन्हें बालमुकुंद बाजारी टीम के बॉलर लोकेश तोमर ने 48 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। लेकिन मयंक कंसिस्टिेंट होकर खेलते रहे। उनके 48 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। बॉलिंग में दो विकेट और बैटिंग में नॉटआउट 48 रन की बदौलत मयंक को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।  

112 रन का दिया टारगेट

दूसरे मैच में टॉस इलेविन स्टार की टीम ने जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। इस दौरान अमित ने 36 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके जाने के बाद अभिषेक ने 23 रन का अहम योगदान देकर टीम को अच्छे स्कोर की पहुंचा दिया। रही-सही कसर रौनक ने पूरी कर दी। उनके नॉटआउट 35 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। एपीसीसी की ओर से बॉलिंग में हेमंत कुमार ने दो, प्रमोद विमल और नीरज ने एक-एक विकेट लिया।

स्टार की 19 रन से रोचक जीत

111 रन के जबाव में एपीसीसी टीम के दो ओवर तो अच्छे रही। लेकिन तीसरे ओवर से टीम का विकेट्स करा पतन शुरू हो गया। इसके बदौलत पूरी टीम 18 ओवर में 98 रन पर आउट हो गई। इनकी ओर सर्वाधिक नितिन चौधरी ने नॉट आउट 32 और धमेंद्र यादव ने 10 रन का योगदान दिया। वहीं, बॉलिंग में पंकज ने चार, रौनक और चंद्रशेखर ने दो-दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।