टूटा है यहां का पाथवे

ताजमहल के पूर्वी गेट का पाथवे सबसे ज्यादा  ातरनाक हालत में है। यहां पर जगह-जगह से पत्थर टूटे पड़े हुए हैं। पुरानी मंडी की साइड विक्टोरिया गार्डन और सर्किट हाउस के अंदर स्थित गोल्फ मैदान का पुरानी मंडी चौराहे साइड का पाथवे तो और भी जर्जर हालत में है। यहां कई जगह पर तो पूरे के पूरे पत्थर ही निकले पड़े हुए हैं।

उखड़ी पड़ी हैं ग्रिल

जहां एक तरफ पाथवे डेमेज हैं तो वहीं ताजमहल के रास्ते में लगीं ग्रिल भी उखड़ी पड़ी हुई हैैं। पार्किंग वाले पुलिस बैरियर से आगे बढऩे पर सड़क के किनारे ज्यादातर हिस्से की ग्रिल बीच-बीच में उखड़ी ही पड़ी हुई है। अमरूद टीले साइड की ग्रिल इस तरह से पाथवे तक लटक गयी है कि अगर यहां बिना ध्यान दिए कोई टूरिस्ट गुजरा तो वह बिना गिरे नहीं रह सकता। नीम तिराहे से अगर शाहजहां गार्डन के बीच होते हुए टूरिस्ट को पुरानी मंडी चौराहे तक जाना है तो उसकी जान जोखिम भरे रास्ते से होकर गुजरेगी। क्योंकि सड़क के बीच डिवाइडर पर लगी नुकीली ग्रिल सड़क के हिस्से तक आ गयी है जो जानलेवा है।

लाखों देने वाले ताज का ऐसा पथ

यह तो हालत तब है जब ताज की टिकट सेलिंग से परडे एडीए के खाते में करीब नौ लाख रुपए आता है। पथकर निधि के नाम पर एडीए की इस लंबी-चौड़ी वसूली के बाद भी ताजमहल के आसपास का पथ बुरी तरह से डेमेज पड़ा है। अमरूद टीले से आगे इम्पोरियम साइड और पुरानी मंडी से ताजमहल की तरफ जाने वाली डेमेज पड़ी हुई है। डेवलपमेंट की बात तो दूर एडीए इस तरफ ध्यान तक नहीं दे रहा है।

ये है एडीए का हिस्सा

टूरिस्ट    टिकट               एडीए का हिस्सा

फारेनर टिकट           750      500

सार्क कंट्री टूरिस्ट       510     500

इंडियन                  20      10

ताज एक नजर में

परडे आने वाले एवरेज टूरिस्ट 20 से 22 हजार तक

इंडिया के बाहर से आने वाले टूरिस्ट एवरेज 1500 से 2000 तक

एवरेज परडे ताज की टिकट से एडीए को मिलने वाली रकम करीब नौ  लाख

मेहमान करते हैं कैमरे में कैद

ऐसा नहीं है कि सात समन्दर पार से आने वाले मेहमान सिर्फ ताज का दीदार करते हैैं। ऐसा भी नहीं है कि टूरिस्ट की निगाह अव्यवस्थाओं पर नहीं पड़ती है। मेहमान को जहां भी खराब सिचुएशन का सीन दिखता है वह उसे अपने कैमरे में कैद किए बिना आगे नहीं बढ़ता है। टूरिस्ट अपने कैमरे में अव्यवस्था वाली पिक्चर्स क्लिक कर इन्हें पूरी दुनिया में दिखाकर आगरा का मजाक भी उड़ाने से नहीं चूकते हैैं।

मुनज्जर अली, वरिष्ठ संरक्षण सहायक एएसआई

ताजमहल की इनकम का एक बड़ा हिस्सा एएसआई से एडीए ले लेता है। कायदे से इस इनकम से ताज के आसपास की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें तो आने वाले टूरिस्ट को भी अच्छा लगेगा.