- ताज सुरक्षा को देकर पेइंग गेस्ट पर होगी सख्ती

आगरा। ताज महल के आसपास के एरिया में संचालित सात पेइंग गेस्ट हाउस से ताज की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस बारे में एडीजी (सुरक्षा) एके राघव ने डीएम आगरा पंकज कुमार को पत्र भेजकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

रजिस्टर्ड नहीं है पेइंग गेस्ट

सुरक्षा मुख्यालय से आए पत्र के अनुसार ताज के आसपास क्षेत्र में स्थापित सात पेइंग गेस्ट हाउस है, जो रजिस्टर्ड नहीं है। इन पेइंग गेस्ट हाउस में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है.आरोप है कि ये ईमेल और बेवसाइट द्वारा चांदनी रात में ताज दीदार का प्रचार करते हैं। एडीजी ने कहा है कि इस बारे में लोकल सुरक्षा ऐजेंसियां बेखबर हैं। इसमें जांच कर कार्रवाई सुनिश्चत की जाए।

होटल्स में होते हैं फिल्म प्रमोशन

ताज के साए को कोई छोड़ना नहीं चाहता, फिर चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड। हर किसी डायरेक्टर की तमन्ना होती है कि उनकी फिल्म का प्रमोशन ताज के साए में किया जाए। सोमवार को भी अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी होटल में प्रमोशन करने पहुंची थी, लेकिन प्लान चेंज होने से वह ताज के अंदर ही सीडी का प्रमोशन करने पहुंच गई और सुरक्षाकर्मियों ने सीडी को जब्त कर लिया।

ये हैं सात पेइंग गेस्ट हाउस

लकी गेस्ट हाउस

इंडिया इन गेस्ट हाउस

वैशाली इन गेस्ट हाउस

पंकज गेस्ट हाउस

संजना गेस्ट हाउस

ताज रिलेक्ससिंग पेइंग गेस्ट

गेस्ट हाउस इंडिया कॉम