आगरा। ताज के खोए नूर को मडपैक थेरेपी के जरिए साफ किया जा रहा है। इस पर कुछ दिनों पहले अमेरिकी वेबसाइट्स ने गलत प्रचार किया था कि ताज घूमने न जाएं क्योंकि वहां साफ-सफाई का काम चल रहा है। इस पर जवाब देते हुए पर्यटन विभाग ने ताज की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर्यटकों के लिए एक संदेश डाला है। पर्यटन विभाग पर्यटकों को बता रहा है कि साफ-सफाई से कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा। ताज घूमने आया जा सकता है।

खूबसूरती को महसूस करें

पर्यटन विभाग ने ताजमहल की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर्यटकों को ताज की स्थिति बताने के लिए एक संदेश लिखा है। वेबसाइट खोलते ही सबसे पहले एक विंडो आती है। इस विंडो में ताज की एक तस्वीर के साथ लिखा है कि 'विजिटर्स के लिए ताज हमेशा खुला है (सिर्फ शुक्रवार के)। ताज महल की दीवारें साफ करने से वहां घूमने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा। घूमिए और आर्किटेक्चर की खूबसूरती, पच्चीकारी और प्यार की खुशबू को महसूस करें.'

नहीं देखने वाली जगहों में था तीसरा स्थान

इससे पहले मडपैक से ताज की साफ-सफाई के लिए बंधने वाली पाड़ के कारण पर्यटकों को ताज का अच्छा व्यू नहीं मिल पाएगा। यह कहते हुए अमेरिकी वेबसाइट द्वारा ताज को 2018 में दुनिया के 10 नहीं देखे जाने वाले स्थानों में तीसरा स्थान दिया था। उनका कहना था कि साफ-सफाई के काम के चलते ताज के साथ सेल्फी नहीं ली जा सकेगी, तो वहां जाने का कोई फायदा नहीं है। ताज को लेकर वेबसाइट्स द्वारा पहले भी इस तरह का नेगेटिव प्रचार किया जा चुका है।

यह है संदेश

'विजिटर्स के लिए ताज हमेशा खुला है (सिर्फ शुक्रवार के)। ताज महल की दीवारें साफ करने से वहां घूमने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा। घूमिए और आर्किटेक्चर की खूबसूरती, पच्चीकारी और प्यार की खुशबू को महसूस करें.'