द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म। थर्सडे कानपुर डीएम ने राजस्व वसूली को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बैठक के दौरान डीएम विजय विश्वास पंत ने बड़े बकायेदारों की सूची तैयार वसूली तेज करने के आदेश दिए है। साथ ही जिनकी आरसी जारी की गई है। उनसे वसूली कराने के निर्देश दिए साथ ही तहसीलदारों को उसकी हर सप्ताह समीक्षा करने के आदेश जारी किए हैं। डीएम ने मीटिंग में साफ निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें वरना जिम्मेदारों के खिलाफ वो कार्रवाई करेंगे। बैठक के दौरान उन्होंने शहर में दौड़ने वाले ओवर लोड वाहनों पर अभियान चला शिकंजा कसने का आदेश जारी किया है। केस्को अपने बड़े बकायदारों की सूचना बनाकर वसूली करे। यह भी आदेश डीएम ने जारी किए हैं।

अवैध कब्जेदारों के खिलाफ चलाएं अभियान

डीएम विजय विश्वास पंत ने बैठक के दौरान सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के आदेश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा की ग्राम समाज की खामी भूमि का सम्पत्ति रजिस्टर का रिकार्ड समस्त तहसीलों में रखे होने चाहिए। साथ ही उन्होंने एक वर्ष से लंबित मुकदमों को निस्तारण जल्द करने का आदेश दिया है। बैठक के दौरान वित्त राजस्व संजय चौहान, अपर जिलाधिकारी नगर सतीश पाल समेत समस्त अधिकारी मौजूद रहे।