21 व 23 दिसंबर तक बंद रहेंगे बैंक, 24 को खुलेंगे बैंक

Meerut। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में देशभर के बैंककर्मी दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के अलावा भी तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इस हड़ताल से क्रिसमस की छुट्टियों के बीच कैश की मारामारी लोगों का मजा किरकिरा कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि

जरा समझ लें

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडेरेशन ने 21 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से 26 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया गया है।

हड़ताल की वजह

केंद्र सरकार द्वारा तीन बड़े सरकारी बैंकों को विलय करने संबंधी फैसले का विरोध।

बैंक कर्मियों के वेतनमान में केवल 8 फीसदी वृद्धि करने के विरोध।

25 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग।

पांच दिन बैंक बंद

21 दिसंबर - बैंक हड़ताल

22 दिसंबर - चौथा शानिवार

23 दिसंबर - रविवार

24 दिसंबर - सोमवार (खुलेगा)

25 दिसंबर - क्रिसमस

26 दिसंबर - बैंक हड़ताल

ज्यादातर बैंक को एक ही में मर्ज करने के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया गया है। इसमें सभी बैंक अपना सहयोग दे रहे हैं।

अविनाश तांती, लीड बैंक अधिकारी