पेट्रोल की कीमत बढ़ी तो ऐसा करें
कॉमन मैन के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत का बढऩा परेशानी का बहुत बड़ा रीजन होता है। सिटी में पेट्रोल 73.43 रुपये और डीजल 54.19 रुपये पर पहुंच चुका है। ऐसे में आपके पड़ोसी का ऑफिस भी आपके ऑफिस के आस-पास ही हो, तो वीक में तीन-तीन दिन आप एक दूसरे की गाड़ी से ऑफिस जा सकते हैं और पेट्रोल-डीजल का एक्सपेंस शेयर कर सकते हैं। बैेंक में काम करने वाले सिटी के अनुपम इकोनॉमिक क्राइसिस से जूझ रहे कॉमन मैन के लिए पेट्रोल-डीजल की मार से बचने का यही रास्ता बताते हैं। इसके अलावा वे यह भी कहते हैं कि आदत में थोड़ा सुधार कर जरूरत पडऩे पर ही अगर बाइक और कार यूज किया जाए तो भी काफी बचत हो सकती है।

सिस्टम पर गुस्सा आ रहा तो
जब हर तरफ नाराजगी और परेशानी दिखे तो कॉमन मैन का गुस्सा गवर्नमेंट और सिस्टम के खिलाफ ही सामने आता है। कहीं न कहीं से इन सबके लिए करप्शन भी जिम्मेवार होता है। आपका भी गुस्सा सिस्टम के खिलाफ है तो सुमित की तरह आप भी जाइए और प्रकाश झा की न्यू रिलीज सत्याग्रह देख आइए। आप भी खुद को मूवी में दिखाई गई उस भीड़ का हिस्सा मान सकते हैं और सिस्टम में फैले करप्शन के खिलाफ उस गुस्से में शामिल हो सकते हैं। थोड़ी ही देर के लिए सही पर आपको सुकून जरूर मिलेगा। और हां, दो घंटे के लिए सबकुछ भूलना चाहते हैं तो सिटी के हॉल में चेन्नई एक्सप्रेस अभी भी लगी हुई है।

Gold से मिले रिटर्न से खुश हो लीजिए, मार्केट को भूल जाइए
अगर आपने कुछ महीने पहले गोल्ड में इंवेस्ट कर रखा था तो अब आपके लिए उससे बेहतरीन रिटर्न मिलने का समय आ गया है। बहुत नाराज हो लिए मार्केट के फ्लक्चुएशन से, अब गोल्ड आपको खुश करने वाला है। और हां, शेयर मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल छोटे इंवेस्टर्स को मार्केट से दूर ही रहना चाहिए। इकोनॉमिक क्राइसिस के माहौल में भी आपको फील गुड कराने के लिए है न ये टिप्स।

इस तरह भी खुश रह सकते हैं
हमारी सिटी की यह खासियत है कि यहां के स्पोट्र्स पर्सनेलिटीज हमें अक्सर फील गुड कराते रहते हैं। सैटरडे को टाटा आर्चरी एकेडमी में कोच पूर्णिमा महतो को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रेसिडेंट के हाथों उनको मिले इस सम्मान ने हमें कुछ समय के लिए सबकुछ भूलकर फीलगुड तो कराया ही न। और हां, वल्र्ड की नंबर तीन वूमन आर्चर और टाटा एकेडमी की दीपिका कुमारी ने पोलैंड में अपना जलवा दिखा दिया है और वे इसी महीने वल्र्ड कप आर्चरी के फाइनल्स के लिए पेरिस जाने वाली हैं। तो आपके पास फील गुड करने का एक मौका मिल सकता है।

'मैंने तो अपनी स्कूटी यूज करना कम कर दिया है। आस-पास जाना हो तो पैदल ही जाती हूं। पैसे तो बच ही रहे हैं काफी अच्छा फील भी कर रही हूं.'
-शिखा सिन्हा, प्रोफेशनल

'मेरा मानना है कि फ्यूल का खर्च थोड़ा कम कर लिया जाए तो फील गुड किया जा सकता है। इसके लिए अपने कलिग से ऑफिस जाने-आने के लिए गाड़ी शेयर कर सकते हैं.'
-अनुपम घोष, बैंक इंप्लॉई

'मैं तो सत्याग्रह देखने के लिए जाने की प्लानिंग कर रहा हूं। दो घंटे के लिए ही सही सिस्टम में फैले करप्शन के खिलाफ गुस्से में खुद को इंडायरेक्ट रूप से इंवॉल्व करने का मौका तो मिलेगा.'
-सुमित, स्टूडेंट

'अभी गोल्ड का प्राइस हाई है, इसमें अच्छा रिटर्न मिलेगा। इस पैसे को दूसरी जगह इंवेस्ट कर सकते हैं.'
-पल्लब मुखर्जी, शेयर मार्केट एक्सपर्ट

Report by: amit.choudhary@inext.co.in