कुछ चीजें अभी भी अस्पष्ट
दिल्ली में हुये एक कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने नरेंद्र मोदी सरकार के बारे में अपनी राय बताई. उनका मानना है कि भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी काफी काम किया जाना बाकी है, और इस क्षेत्र के बजट को भी बढ़ाने की जरूरत है. गेट्य ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मोदी सरकार की असली परीक्षा यह है कि क्या वे देश के लिये लाभदायक चीजें करने के लिये तैयार हैं. यदि वे ऐसी चीजें नहीं कर पाते, तो फिर जनादेश किस काम का है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ चीजें हैं जो अभी भी अस्पष्ट हैं. हलांकि गेट्स मोदी सरकार को लेकर काफी उत्साहित हैं.

एकाउंट की हो बेहतर क्वॉलिटी
सरकार की जन-धन योजना का अप्रत्यक्ष रूप से हवाला देते हुये बिल गेट्स ने कहा कि ज्यादा लोगों के पास बैंक एकाउंट होना अच्छी बात है, लेकिन इन खातों की क्वॉलिटी भी सुधरनी चाहिये. इसका मतलब लोग इस लायक बनाये जाने चाहिये कि वे इन एकाउंट्स में ठीक-ठाक पैसा रख सकें. हेल्थकेयर पर भारत के खर्चे के बारे में गेट्स ने कहा कि हेल्थ बजट की बात आती है, तो कुछ चीजें अस्पष्ट दिखती हैं. इस मोर्चे पर खर्च बढ़ाना चाहिये. हालांकि भारत सरकार द्वारा 4 नई वैक्सीनों के लॉन्च करने पर गेट्स ने खुशी प्रकट की. उन्होंने कहा यह अच्छी बात है. अभी तक जहां हर साल करीब 14 लाख बच्चों की मौत हो जाया करती थी, अब इन टीकों से मौतों को रोका जा सकेगा.

Hindi News from Business News Desk



        

Business News inextlive from Business News Desk