सिर्फ किताबों और कहानियों में ही

तक्षक सांप के बारे में लोग सिर्फ किताबों और कहानियों में ही पढ़ा करते हैं, पर अब यह जू में भी देखने को मिलेगा। तक्षक को उडऩेवाला सांप भी कहा जाता है। जब यह उड़ता है, तो वह सीन देखने लायक होता है। नागों के राजा तक्षक के आने से पहले ही पब्लिक में क्यूरोसिटी जगा रही है। हिन्दू एपिक महाभारत में भी कहा गया है कि अभिमन्यू के पुत्र परीक्षित की मौत तक्षक के काटने से ही हुई थी।

सांपों के लिए नैचुरल कंडीशन

पटना जू के रेंज ऑफिसर केके हिमांशु ने बताया कि पुराने सांप घर की छत जर्जर हो चुकी है और यह कभी भी गिर सकती थी, इसलिए इसका रेनोवेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें सांपों के लिए भी नैचुरल कंडीशन अवेलेबल करानेवाले क्यूबिकल्स बनाए जा रहे हैं। विभिन्न प्रजातियों के सांपों के लिए टोटल 11 क्यूबिकल बनाए जाएंगे। इन क्यूबिकल्स में पेड़-पत्ती और सांपों के रहने के लिए बांबी होगी। साथ ही क्यूबिकल के छत में जाली लगाकर खुला छोड़ दिया जाएगा, जिससे सांपों को भी बदलते मौसम का अहसास हो सके।

फन फैलाए विजिटर्स को करेंगे वेलकम   

सांप घर के बाहर का लुक भी पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया जा रहा है। फन फैलाए नाग की खूबसूरत कलाकारी दूर से ही सांप घर की पहचान करा देगी। यहां लैंडस्केपिंग भी किया जा रहा है, जहां विजिटर्स कुछ देर के लिए रुक कर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकें। सांप घर की सीलिंग और फ्लोर नए डिजाइन में बनाए जा रहे हैं, साथ ही यहां पर्याप्त लाइटिंग और फैन का अरेंजमेंट किया जा रहा है, जो पहले नहीं था। सांप घर की दीवारों को भी जंगल जैसा लुक दिया जा रहा है। यहां हर क्यूबिकल के आगे उसमें रखे सांप की स्पीसिज के बारे में भी डिटेल इंफॉरमेशन दी जाएगी।

आनेवाले नए सांप

- तक्षक

- ब्लैक कोबरा

- पिट वाइपर

- करैत