अधिकारियों के मुताबिक दर्जनों बंदूकधारी इस्लामी चरमपंथियों ने रविवार तड़के करीब डेढ़ बजे रॉकेट से चलनेवाले ग्रेनेड के साथ जेल पर हमला कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक फरार हुए कैदियों में कुछ चरमपंथी भी थे.

ये जेल अफगानिस्तान से जुड़ते पाकिस्तान के कबायिली इलाके की सीमा से सटे बन्नू शहर के पास स्थित है. रॉएटर समाचार एजंसी के मुताबिक पाकिस्तान के तालिबान ने हमला करने की जिम्मेदारी ली है. लेकिन इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है.

एजंसी को तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया है कि, “इस हमले में हमने अपने सैंकड़ों साथियों को बन्नू से छुड़ा लिया है. कई अपने गंतव्य पर पहुंच भी गए हैं और कुछ अभी रास्ते में हैं.” बन्नू जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी इफ्तिखार खान ने एफपी समाचार एजंसी को बताया कि इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

International News inextlive from World News Desk