तालिबान ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गेस्ट हाउस पर मंगलवार रात को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने अपने सर ली है. गेस्ट हाउस की सुरक्षा में लगे गार्ड्स ने आतंकियों के साथ करीब छह घंटे तक लोहा लिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इस क्षेत्र में कई दूतावास और प्रमुख आवास मौजूद हैं ऐसे में यह हमला अफगानिस्तान के लिए काफी भारी पड़ सकता था. अफगानिस्तान के इंटरनल मामलों के उपमंत्री अयूब सालंबी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि इस हमले में चार लोग मौजूद थे और उनके पास से 1 RPG लांचर, 3 एके 47 और एक ग्रेनेड लांचर बरामद किया गया है.

कोई सुरक्षाबलों हताहत नहीं

आतंकियों के साथ छह घंटे तक चले ऑपरेशन में किसी भी सुरक्षाबल के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. यही नहीं सुरक्षाबलों ने इतने लंबे ऑपरेशन में रात के अंधेरे में 11 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक लोहा लेते रहे. इस बीच गेस्ट हाउस से बम विस्फोटों की आवाजें आती रहीं. आतंकियों ने रॉकेट लांचर से गेस्ट हाउस का गेट उड़ा दिया लेकिन सुरक्षाबलों ने लगातार गोलीबारी करके आतंकियों को गेस्ट हाउस के अंदर दाखिल नहीं होने दिया. बताया जाता है कि यह गेस्ट अफगानिस्तान की सबसे खास परिवारों में से एक रब्बानी खानदान का है. इस गेस्ट हाउस में कई विदेशी मेहमान अपना वक्त गुजार चुके हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk