पाक सरकार ने टैरेरिस्टस को फांसी पर लटकाना स्टार्ट कर दिया है और इस सिलसिले में फ्राइडे को 9 बजे फैसलाबाद जेल में दो टैरेरिस्टस अकील उर्फ डॉ. उस्मान और अरशद महमूद को फांसी दे दी गई. उनके फोटोज पर पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने राहील शरीफ ने 'गो टू हैल' लिख कर ट्वीट भी कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने टैरेरिस्टस को थ्रेट भी किया की जेल सुपरिडेंडस को डेथ वारंट भेज दिए गए हैं और जल्दी आठ और भी फांसी पर लटके होंगे. लेकिन इसके बाद आए तालिबानी कमेंट से लगता है टैरेरिस्टस को इस धमकी से कोई प्राब्लम नहीं हुई है.

तालिबान की ओर से नया मैसेज आया है जिसमें ना र्सिफ आर्मी स्कूल जैसे अटैक कान्टीन्यू करने की बात की गयी है बल्कि ये थ्रेट दिया गया है कि आगे होने वाले अटैक्स इससे भी बड़े और भयानक होंगे. तालिबान के कमांडर खलीफा उमर मंसूर ने एक लेटेस्ट ऑडियो रिलीज करके कहा है कि अगर उनके बच्चों और लेडीज को सफर करना पड़ा है तो वो आर्मी से भी इसी स्टाइल में रिवेंज लेंगे. उसने ये भी कहा आगे इससे भी बड़े अटैक के लिए रेडी रहें. ऑडियो में आवाज उमर मंसूर की ही है ये कंफर्म हो गया है.

इसके साथ ये तो लगने लगा है कि टैरेरिस्ट के इरादे पाकिस्तानी गवरमेंट और आर्मी से दबने के नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने आगे भी लीडर्स और आर्मी पर्संस के बच्चों को टारेगेट बनाने की धमकी दी थी. उन्हें बच्चों पर किए अटैक की कोई शर्मिंदगी हुई हो ऐसा भी उनके स्टेटमेंट से नहीं लगता है. अगर पाकिस्तान ने इस अटैक से भड़क कर अपनी कंर्टी में फांसी की सजा पर रोक खत्म कर दी तो अपने दो आतंकियों को फांसी देने पर तालिबानी भी गुस्से में हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk