आधी रात को किया हमला

अफगानिस्तान में गवर्नर ऑफिस में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात करीब ढ़ाई बजे गजनी जेल पर आतंकियों ने हमला किया। सबसे पहले विस्फोट से लदी कार को सुसाइड बॉम्बर्स ने जेल के मेन गेट से टकरा दिया। उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग की गई। जेल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाब दिया। जिसमें सात आतंकियों की मौत हो गई। अफगानिस्तान गृह मंत्रालय ने बताया कि 436 कैदियों में से 355 भाग गए हैं। भागने वाले ज्यादातर कैदी नेशनल सिक्युरिटी को नुकसान पहुंचाने वाले क्राइम में शामिल थे। वहीं सेना के एक अफसर ने बताया कि आतंकी अफगानी सैनिकों की वर्दी पहने हुए थे।   

 तालिबान का दावा

वहीं दूसरी तरफ तालिबान प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि बंदूकधारी और तीन सुसाइड बॉम्बर्स ने रात 2.30 बजे जेल पर हमला किया। जेल से 400 कैदियों को छुड़वा लिया। जिसमें 150 से ज्यादा तालिबानी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि तीनों सुसाइड बॉम्बर्स मारे गए। उसने दावा किया कि हमारे लड़ाकों ने 40 अफगान सिक्युरिटी और जेल गार्ड्स मार गिराए। तालिबान आंतकियों के इस हमले ने अफगान सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आपको बता दें कि 2011 में कंधार जेल में एक किमी लंबी सुरंग खोदकर आतंकियों ने 500 कैदी को छुड़वा लिया था।

International News inextlive from World News Desk