Lucknow: लोग कहते हैं कि करने को कुछ नहीं है तो चलो एक्टिंग ही कर लोमैं तो ऐसे लोगों ने मिलना चाहूंगा क्योंकि एक्टिंग करना इतना आसान भी नहीं.
यह कहना है फिल्म टीवी एक्टर इकबाल खान का। फिल्म फंटूश, बुलेट के बाद बालाजी टेलीफिल्म के कैसा यह प्यार है, काव्यांजली, करम अपना अपना, कहीं तो होगा के साथ कई टीवी शोज कर चुके इकबाल जल्द ही जी टीवी के शो यहां मैं घर घर खेली में एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसी सिलसिले में इकबाल शुक्रवार को शहर में मौजूद थे और उन्होंने मीडिया से जी खोल कर बातें कीं।
एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं
मैंने लाइफ में कभी कोई प्लानिंग नहीं की कभी भी। कालेज के बाद दोस्तों ने कहा मॉडलिंग और फिर एक्टिंग में आ गया। लेकिन मैंने एक्टिंग के अलावा अपने करियर में और कुछ भी सोचा ही नहीं। मुझे एक्टिंग के सिवा कुछ आता ही नहीं और मैं इसे ही अपना हंड्रेड परसेंट देता हूं। एक्टिंग बहुत बड़ा काम है ऐसा नहीं है कि सिर्फ पेपर पढ़ा, डायलाग रटा और हो गई एक्टिंग.
एक्टिंग में एक गहराई होती है जिसके लिए काम करना पड़ता है वो भी मेहनत से। मैं इसके लिए अपने को दस में से सात नम्बर दे सकता हूं।
मैं अपनी कोई इमेज नहीं बनाना चाहता
यहां मैं घर घर खेली में डाक्टर की भूमिका में एक बार फिर कहानी का हिस्सा बनने जा रहे इकबाल कहते हैं कि मैंने फिल्म में काम किया और उसके बाद टीवी पर। हाल ही में एक फिल्म अनफारगेटेबल खत्म करके आया हूं। मैं सिर्फ अच्छा काम करना चाहता हूं मीडियम कोई भी हो। जहां तक इमेज का सवाल है तो मैं अलग अलग तरह के किरदार निभाए हैं और मैं आगे भी किसी इमेज में बंधकर काम नहीं करना चाहता।