गाउन पहनें, बच्चे नहीं होंगे आकर्षित
समाज में टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता काफी रिसपेक्टेड माना जाता है. लेकिन जब इनके बीच लव अफेयर जैसी घटनाएं सामने आती हैं, तो यह स्िथति सोचने पर मजबूर कर देती है. शायद इसीलिए तमिलनाडू में टीचर्स एसोसिएशन इन दिनों ऐसे रिश्तों को खत्म करने की तैयारी में जुट गया है. खबरों के मुताबिक, तमिलनाडू में टीचर्स एसोसिएशन से फीमेल टीचर्स को एक अजीबो-गरीब सलाह दे डाली. इनका कहना है कि, फीमेल टीचर्स वकीलों वाला ब्लैक गाउन पहनकर आएं, ताकि कोई उनकी तरफ आकर्षित न हो.

समय-समय पर होते रहे हैं चर्चे

आपको बताते चलें कि टीचर्स एसोसिएशन को यह नियम मजबूरी में बनाना पड़ा है. पिछले दिनों ऐसे लव अफेयर्स काफी बढ़ गए थे. 31 मार्च को 26 साल की एक ब्ीचर 16 साल के स्टूडेंट के साथ भाग गई थी. वहीं दूसरे मामले में 22 साल की टीचर अपने से दो साल छोटे स्टूडेंट के साथ इश्क में इतना पागल हुई कि, घर छोड़कर भाग गई. फिलहाल इससे परेशान होकर राज्य सरकार ने इनफॉर्मल कमेटी बनाई और टीचर्स एसोसिएशन से इस बारे में सलाह मांगी. हालांकि एसोसिएशन द्वारा गाउन पहनने की सलाह देना कुछ अलग ही प्रतीत होता है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़ाया गया.

वेस्टर्न कल्चर ने बिगाड़ा माहौल
इस पूरे मामले में टीचर्स एसोसिएशन ने वेस्टर्न कल्चर को जिम्मेदार ठहराया है. इनका मानना है कि, वेस्टर्न परिधान अंग प्रदर्शन को बढ़ावा देते हैं, जिससे बच्चों का मन भटक जाता है और वह गलत कदम उठा लेते हैं. फीमेल टीचर्स द्वारा जींस-टीशर्ट और छोटे कपड़े पहनकर आने से स्टूडेंट का पढ़ाई में कम टीचर पर ज्यादा ध्यान चला जाता है. इसके साथ ही एसोसिएशन ने फेसबुक और व्हॉटसएप को भी इस लव अफेयर का जिम्मेदार बताया.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk